मुंबई में रविवार शाम से लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों पानी भर गया है। पेड़ गिरने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए।
बारिश की वजह से कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। अंधेरी, बांद्रा, चेंबूर, सायन, हिंदमाता, दादर, माटुंगा समेत कई इलाकों में पानी भरने की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया। बारिश से अंधेरी मेट्रो स्टेशन के नीचे पानी भर गया है।
भारी बारिश की वजह से मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन पर भी बुरा असर पड़ा है। थाने और बाइकुला के बीच लोकल ट्रेनें 15 से 20 मिनट देरी से चल रही है।
मुंबईकर को बारिश से सोमवार को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक भारी से भारी बारिश लगातार जारी रहेगी। ऐसे में मुंबई के लोगों के लिए बारिश से और अधिक मुश्किलें बढ़ने वाली है।