कुआलालम्पुर।
भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु ने शुक्रवार को धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने महिला सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मरीन को सीधे सेटों में 22-20, 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
इसके अलावा भारत के दिग्गज पुरुष शटलर किदांबी श्रीकांत ने भी सेमीफाइनल में स्थान बना लिया है। गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल के रजत पदक विजेता ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के ब्राइस लेवर्डेज को सीधे गेम में 21-18, 21-14 से पराजित किया।
भारत की शीर्ष महिला शटलर पीवी सिंधु ने 700,000 डॉलर इनामी राशि के इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रबल प्रतिद्वंदी स्पेन की कैरोलिना मरीन को 22-20, 21-19 से शिकस्त दी। सिंधु ने इस क्वार्टर फाइनल मैच में जबर्दस्त खेल दिखाया और सीधे गेमों में जीत हासिल की।
सेमीफाइनल में उनका मुकाबला ताई जु यिंग से होगा। उधर, टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में भारत के किदांबी श्रीकांत भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी लेवरडेज को 39 मिनट में 21-18 21-14 से शिकस्त दी।
पहले गेम में दोनों के बीच बराबरी की टक्कर देखी गई। ऐसे में सिंधु और मॉरिन के बीच स्कोर 20-20 से बराबर हो गया। यहां सिंधु ने दो अंक लेकर पहला गेम 22-20 से जीत लिया। इसके बाद, सिंधु ने दूसरे गेम में अच्छी शुरुआत करते हुए 12-6 से बढ़त बना ली। मरीन ने हालांकि अच्छी वापसी करते हुए स्कोर 16-14 कर लिया।
सिंधु किसी तरह मॉरिन के खिलाफ अपनी बढ़त को बनाए रखने की कोशिश कर रही थीं और अंत में सफलता हासिल करते हुए दूसरा गेम 21-19 से जीतकर सेमीफाइनल में कदम रखा।
भारतीय खिलाड़ी सिंधु का सामना अब सेमीफाइनल में ताइवान की ताई जु यिंग से होगा, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की गोह जिन वेई को सीधे गेमों में 21-15, 21-15 से मात दी।
उधर, पुरुष वर्ग में चौथे वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने लेवरडेज को 39 मिनट में 21-18 21-14 से पराजित किया। इस भारतीय खिलाड़ी ने इस साल आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में भी फ्रांस के इस खिलाड़ी को तीन गेम में शिकस्त दी थी। अब अंतिम चार में उनका सामना दुनिया के पूर्व नंबर दो और 2015 की वर्ल्ड चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी केंटो मोमोटा से होगा जो जापान बैडमिंटन संघ द्वारा लगाए गए एक साल के प्रतिबंध के बाद वापसी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कैरोलिना मॉरिन ने रियो ओलिंपिक खेलों में सिंधु को फाइनल में हराकर रजत पदक तक संतुष्ट रहने के लिए मजबूर किया था। सिंधु ने वर्ल्ड नम्बर-39 और स्थानीय खिलाड़ी यिंग यिंग ली को मात देकर मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। वर्ल्ड नम्बर-3 सिंधु ने यिंग को 32 मिनट तक चले मैच में सीधे गेमों में 21-8, 21-14 से मात दी थी।