मुंबई और आसपास के इलाके में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश की वजह से जगह-जगह पर जल-जमाव हो गया है। कई जगहों पर सड़कें, ओवरब्रिज, रेलवे ट्रैक पानी में डूब गईं। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि सोमवार को भी बारिश इसी तरह जारी रह सकती है। भारी बारिश के कारण ट्रेनों और यातायात पर भी असर पड़ रहा है।
भारी बारिश को देखते हुए एमएमआर रीजन में सोमवार को सभी सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने विधानसभा में कहा कि तेज बारिश की वजह से बने हालात को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया गया है।