20 साल के लंबे इंतजार के बाद या यूं कहे पहली बार क्रोएशिया की टीम फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। लुजिन्हकी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में क्रोएशिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हरा दिया। इस हार ने इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने के 55 साल पुराने सपने को चकनाचूर कर दिया है।
क्रोएशिया के मैंडजुकिच ने एक्सट्रा टाइम के 19वें मिनट मतलब खेल के 109वें मिनट में शानदार गोल दागकर क्रोएशिया को 2-1 से जीत दिलाई। अब 15 जुलाई को फ्रांस और क्रोएशिया के बीच फाइनल मुकाबला होगा। क्रोएशिया दूसरी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। इससे पहले, उसे 1998 में मेजबान फ्रांस ने सेमीफाइनल में 2-1 से हरा दिया था।
क्रोएशिया ने अपना पहला गोल खेल के 68वें मिनट पर किया। क्रोएशिया की तरफ से पेरिसिच ने शानदार गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया।हालांकि फुल टाइम तक मैच का फैसला नहीं निकलने पर मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया।