2 साल बाद कॉमेडी फिल्म हैप्पी भाग जाएगी का सीक्वल एक बार फिर से धमाल मचाने आ गया है। ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है। इस फिल्म की पहली कड़ी में भगौड़ी दुल्हन की भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री डायना पेंटी सीक्वल के साथ वापसी कर रही हैं।
वहीं इस फिल्म में इस बार ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी दिखाई देंगी। यानि इस बार फिल्म में डबल धमाल देखने को मिलेगा। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कन्फ्यूजन के चक्कर में हैप्पी की जगह सोनाक्षी किडनैप हो जाती हैं। इसके बाद शुरु होता है सियापा। इसमें सोनाक्षी कहती हैं- अमृतसर के हर दूसरे घर में, हर तीसरी लड़की का नाम होता है हरप्रीत, हैप्पी। लेकिन मैं वो हैप्पी नहीं हूं।”