किकी चैलेंज का खुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। दुनिया से शुरु होता हुआ ये खुमार भारत के लोगों में भी देखने को मिल रहा है। आम लोग ही नहीं बॉलीवुड के सितारे भी इस चैलेंज को स्वीकार करने से नहीं हिचक रहे हैं। वहीं इस जानलेवा खेल ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है।
क्या है किकी चैलेंज
‘किकी चैलेंज’ एक कैनेडियन रैप सिंगर का गाना है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 8.2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=SUFbgJoGu88
शिगी नामक एक कॉमेडियन ने इस चैलेंज की शुरूआत की थी। चैलेंज को पूरा करने के लिए गाड़ी में एक आदमी बैठा होता है जो कि गाड़ी चलाने के साथ ही वीडियो भी बनाता है। वहीं गाड़ी का आगे का एक दरवाजा खुला होता है जिसके बाहर एक अन्य व्यक्ति चलती हुई गाड़ी की ओर देखकर सड़क पर डांस करता है। साथ में यह गाना भी बज रहा होता है। किकी.. डू यू लव मी। उसकी वीडियो गाड़ी चलाने वाला ही बनाता है। चैलेंज पूरा करने के बाद बाहर नाचने वाले व्यक्ति को कूदकर चलती गाड़ी में अंदर बैठना होता है। तभी इस चैलेंज को पूरा माना जाता है।