Apple के सालाना इवेंट में 3 नए आईफोन को लॉन्च कर दिया है। iPhone XS, XS मैक्स और iPhone XR। इन तीन स्मार्टफोन में से iPhone XR की कीमत सबसे कम है। इससे पहले कंपनी ने Apple वॉच की नई सीरीज का ऐलान किया। Apple के इस इवेंट में क्या रहा खास।
Apple आज iPhone के नए मॉडल समेत अपने कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रहा है। एपल के प्रोडक्ट लॉन्चिंग इवेंट की हमेशा से खासियत रही है कि हर बार इनमें कंज्यूमर्स के लिए कुछ न कुछ ‘सरप्राइज एलिमेंट’ जरूर रहता है। तो उम्मीद के मुताबिक इस बार भी एपल अपने नए प्रोडक्ट्स से सबको चौंका सकता है।
आईफोन के नए वेरिएशन के अलावा एपल और कौन-कौन से गैजेट्स और एक्सेसरीज लॉन्च कर सकता है