दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जूता फेंका गया। जिसके बाद कॉन्फ्रेंस में हंगामा हो गया । सीएम ऑड-इवन को लेकर दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस प्रेस कांफ्रेंस में जूता फेंकने वाले आदमी का ताल्लुक ‘आम आदमी सेना’ से बताया जा रहा है जो आप पार्टी से अलग होकर बनाया गया संगठन है।
जैसे ही केजरीवाल ने ऑड-इवन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की, सामने खड़े आम आदमी सेना के कार्यकर्ता ने उनके ऊपर जूता उछाला और सीडी फेंकी। व्यक्ति को वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और लोगों ने समय रहते पकड़ लिया और उसे कॉन्फ्रेंस रूम से बाहर ले जाया गया। कार्यकर्ता से पहले सचिवालय में ही पूछताछ की गई, जबकि बाद में आईपी एक्सटेंशन पुलिस थाने ले जाया गया । मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक जूता फेंकने वाले का नाम वेद प्रकाश है जिसने सीएनजी स्टिकर को लेकर जारी भ्रष्टाचार पर एक स्टिंग किया था। बताया जा रहा है कि उसने सीएम को इस बारे में अवगत भी करवाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जांच को लेकर कोई आश्वासन नहीं मिला, इसलिए कार्यकर्ता ने यह कदम उठाया
हम सीएम की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं: कपिल मिश्रा
दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के सदस्य कपिल मिश्रा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि आम आदमी सेना पहले भी ऐसा करती आई है। यह सब सस्ती लोकप्रियता का तरीका है, जिसे अब तक दिल्ली सरकार इग्नोर करती आई है।
https://twitter.com/KapilMishraAAP/status/718770679491919874
वहीं आप नेता कुमार विश्वास ने विरोधियों पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है कि ‘ये जो तुम्हारे हाथ में स्याही-छुरी और बेंत हैं, ये सब तुम्हारी हार के स्वीकार के संकेत हैं।’
ये जो तुम्हारे हाथ में स्याही-छुरी और बेंत हैं,
ये सब तुम्हारी हार के स्वीकार के संकेत हैं.#ShoeOfJealousy— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 9, 2016
गौरतलब है कि 15 अप्रैल से दोबारा शुरू होने वाले ऑड ईवन फॉर्मूला को लेकर केजरीवाल ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी।