बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फौजी जीतू को शुक्रवार देर रात सोपोर से गिरफ्तार किया गया। सेना ने उसे एसटीएफ के हवाले कर दिया है। एसटीएफ की टीम उसे लेकर दिल्ली रवाना हो चुकी है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंसा के दौरान वीडियो में जीतू सुबोध सिंह के करीब खड़ा नजर आ रहा था।
इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के ड्राइवर जो उस घटना के वक्त उनके साथ थे और अपनी जान बचा कर मौका-ए-वारदात से निकल आये थे उन्होंने बताया था कि जब सुबोध कुमार बाउंड्री की तरफ गिरे थे, तब मैंने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उन्हें उठाकर गाड़ी में डाला। लेकिन जैसे ही गाड़ी लेकर आगे बढ़े सैकड़ों की भीड़ सामने आ गई। भीड़ से लोगों की आवाजें आईं कि पकड़ लो मारो-मारो इन्हें। जिसके बाद सभी लोग भागने लगे। मैंने भी अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से छलांग लगाई और गन्ने के खेत की तरफ भाग गया।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.