बॉलीवुड में अकेले सलमान खान ही हैं, जो न्यूकमर एक्टर, एक्ट्रेस और सिंगर वगैरह को लॉन्च करते रहते हैं. इस वजह से उन्हें ‘भाई’ की उपाधि से नवाजा गया है. इन भाई साहब ने अपने दोनों भाइयों सोहेल एवं अरबाज खान के अलावा जरीन खान, स्नेहा उल्लाल, यश टोंक, अस्मित पटेल, सूरज पंचोली, पुलकित सम्राट, सूरज शर्मा एवं डेजी शाह से लेकर न जाने कितने लोगों को चांस दिया है. अब तो कपिल शर्मा के भी यही तारणहार हैं. यह बात अलग है कि लांच हुए ज्यादातर रॉकेट फुस्स ही हुए हैं. सो, अब अगला नंबर ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ फेम नुसरत भरुचा का है. सुना है, भाई को उनमें बहुत टैलेंट नजर आया है और उनके प्रोडक्शन की वेडिंग थीम बेस्ड में उन्हें बिग लॉन्च मिल रहा है. अब इस ऑफर पर नुसरत को खुश होना चाहिए या डरना, यह तो वही जानें.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!