सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर का मजाक उड़ाना एआईबी के कॉमेडियन तन्मय भट्ट को भारी पड़ गया। तन्मय भट्ट अपनी की गई इस कॉमेडी की वजह से विवादों में घिर गए हैं। फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर जैसे दिग्गजों का तन्मय ने ऐसा मजाक उड़ाया कि चारों ओर उनकी निंदा हो रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=r-vw2o30Q5Y
तन्मय की इस हरकत पर आपत्ति जताते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और भारतीय जनता पार्टी ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बीजेपी नेता आशीष शेलार ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से तन्मय भट्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। वहीं एमएनएस ने भी केस दर्ज करने की मांग करते हुए कहा कि पुलिस को तन्मय भट्ट को गिरफ्तार करते हुए इस वीडियो को डिलीट कराना चाहिए। इसके साथ ही कई कार्यकर्ताओं ने तन्मय की पिटाई की धमकी भी दी है।
मुंबई पुलिस साइबर सेल के ACP यशवंत पाठक ने कहा कि कॉमेडियन तन्मय भट्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस गूगल, फेसबुक और यूट्यूब के संपर्क में है। तन्मय भट्ट द्वारा अपलोड किए गए विवादित वीडियो को हटाने के लिए कहा गया है। जिस आईपी एड्रेस से वीडियो अपलोड किया गया है, उसकी जांच की जा रही है।
तन्मय ने 26 मई को ये वीडियो अपलोड किया था, जिसे ‘सचिन vs लता सिविल वॉर’ टाइटल दिया। इस में उसने सचिन और लता के मेकअप में उनकी मिमिक्री की है। इस दौरान उनका मजाक उड़ाते हुए दोनों के बारे में कई अपमानजनक टिपप्णियां कर डाली हैं।
बॉलीवुड में भी तन्मय के इस वीडियो को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। अनुपम खेर ने ट्वीट करके कहा, ‘मैंने 9 बार बेस्ट कॉमिक ऐक्टर का खिताब जीता है। मुझमें जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर है, लेकिन ये ह्यूमर नहीं है अशोभनीय है।’
I am 9 times winner of #BestComicActor. Have a great sense of humor. But This's NOT humor. #Disgusting&Disrespectful https://t.co/sTuTfbAOrU
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 29, 2016