ट्विटर पर रमजान मुबारक !

ramjaan

रमजान का पवित्र महीना 7 जून से शुरू हो गया। बरकतों के इस महीने के खत्म होने पर ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया जाएगा। इस पूरे माह मुस्लिम धर्मावलंबी रोजा, नमाजों, तरावीह, कुरान पढ़ने की पाबंदी करेंगे। रमजान के महीने को और तीन हिस्सों में बांटा गया है। हर हिस्से में दस-दस दिन आते हैं। हर दस दिन के हिस्से को ‘अशरा’ कहते हैं जिसका मतलब अरबी में 10 है। इस तरह इसी महीने में आसमान से पूरी कुरान उतरी, जो इस्लाम की पाक किताब है।  कुरान के दूसरे पारे की आयत 183 में रोजा रखना हर मुसलमान के लिए जरूरी बताया गया है. रोजा सिर्फ भूखे, प्यासे रहने का नाम नहीं बल्कि गलत कामों से बचना है। इसका मतलब हमें खुद को शारीरिक और मानसिक दोनों तरीकों से नियंत्रण में रखना है। इस मुबारक महीने में किसी तरह के झगड़े या गुस्से से ना सिर्फ मना किया गया है बल्कि किसी से गिला-शिकवा है तो उससे माफी मांग कर समाज में एकता कायम करने की सलाह दी गई है।

ट्वीटर पर रमजान की मुबारकबाद की झड़ी लगी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर रमजान की बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्वीटर पर बधाई संदेश लिखा है कि “मैं रमजान के पाक महीने का आगाज होने पर मुस्लिम समुदाय को मेरी शुभकामनाएं देता हूं। खुदा करे कि रमजान हमारे समाज में भाईचारे के बंधन व सद्भाव की भावना को और प्रगाढ़ करे।”

 

प्रधानमंत्री समेत फिल्मी और क्रिकेट की हस्तियों ने लोगों को रमजान की बधाई संदेश देए हैं-

https://twitter.com/karanjohar/status/739675629730168832

इस पाक महीने के 30 दिन खत्म होने के बाद ईद का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *