पोर्शा ने लॉन्च की 911 की नई रेंज, कीमत 1.42 करोड़

स्पोर्ट्स कारें बनाने के लिए मशहूर कंपनी पोर्शा ने अपनी नई 911 रेंज लॉन्च कर दी है। देखने में यह कारें पुरानी 911 जैसी ही हैं, लेकिन इनके इंजन और फीचर में कई बदलाव नजर आएंगे। इन कारों की शुरुआती कीमत 1.42 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। 2016 मॉडल वाली पोर्शे 911 में कई छोटे-छोटे बाहरी बदलाव के साथ इंजन को भी लाइटवेट और पहले से ज्यादा पावरफुल बनाया गया है। लेकिन कंपनी के डिजाइनरों ने 911 की जो लेजेंडरी डिजाइन है उसको वैसा ही रखा है।

साथ ही कंपनी कुछ नये फीचर भी 911 में दे रही है जो अभी तक इस सेगमेंट की दूसरी कारों में नहीं है। जैसे फ्रंट लिफ्ट एक्सेल । यानी बटन दबाते ही कार की हाइट बढ़ जाती है। और दूसरा रीयर एक्सेल स्टेयरिंग। इससे फायदा होता है कि कम से कम टर्निंग जगह में भी गाड़ी आसानी से टर्न हो जाती है। और रफ्तार में कॉर्नरिंग करते वक्त कार स्टेबल रहती है। मौजूदा 911 रेंज में फ्लैट 6 इंजन लगा है। इस इंजन से 370पीएस की ताकत और 450एनएम तक टॉर्क जेनरेट होता है। नई 911 टर्बो कैब्रिअले की कीमत कंपनी ने 2.39 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है।

एक और यूनिक फीचर इसमें जोड़ा गया है। और वो है रेसिंग कार की तरह परफॉर्मेंस के लिए स्टेयरिंग व्हील में ही स्पोर्ट्स रिस्पॉन्स बटन लगा हुआ है। पोर्शे के लिए भारत बहुत बड़ा मार्केट है। इसी को ध्यान में रख कर कंपनी आने वाले दिनों में दो नये प्रोडक्ट लेकर आएगी।

भारत में इन कारों को कंपनी की मुंबई, कोलकाता, कोची, गुरुग्राम (गुड़गांव), बेंगलुरु और अहमदाबाद स्थित डीलरशिप्स बेचेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *