निशा शर्मा।
पंकज कपूर की पत्नी और सना कपूर की मां सुप्रिया पाठक एक मंझी हुई अदाकारा हैं। उन्होंने फिल्म जगत में रहते हुए दर्जनों फिल्मों में काम किया बल्कि वह टीवी के धारावाहिक का भी हिस्सा बनीं। उनकी फिल्मों में बाजार, मिर्च मसाला, रामलीला गोलियों की रासलीला काफी पसंद की गई हैं। संजय भंसाली की फिल्म रामलीला गोलियों की रासलीला में सुप्रिया को फिल्म फेयर से भी नवाजा गया। सुप्रिया को अभिनय विरासत में मिली है।
https://www.youtube.com/watch?v=i4lf0m1ap7Y
सुप्रिया के पिता का नाम बलदेव पाठक था और माता का नाम दीना पाठक, दीना पाठक हिन्दी सिनेमा की ही नहीं बल्कि मराठी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री रही हैं। हिन्दी में दीना पाठक की सबसे चर्चित फिल्म गोलमाल रही है। सुप्रिया भी अपनी मां की सभी फिल्मों में से गोलमाल को ज्यादा पसंद करती हैं।
अपनी जिंदगी में सुप्रिया अपनी मां का बहुत योगदान मानती हैं। अपनी मां को बहुत मिस करते हुए सुप्रिया कहती हैं कि वह बहुत अच्छी मां थी। आज जब नहीं है, तब कोई कामयाबी हासिल करने के बाद यह सोचना पड़ता है कि मैं इसे किसे दिखाऊं। जब कोई सफलता मिलती थी, तब वे बहुत खुश होती थीं। मां ने घर में अनुशासन के साथ-साथ मेरे और दीदी रत्ना के साथ हमेशा दोस्ताना संबंध रखे।
पूछे जाने पर कि आपने मां के कई किरदार निभाए हैं, आने वाली फिल्म अनइंडियन में भी एक संकुचित विचारधारा की मां का किरदार निभा रहीं हैं । असल जिंदगी में आप किस तरह की मां हैं तो सुप्रिया हंसते हुए कहती हैं कि असल जिंदगी में मेरा और मेरी बेटी का दोस्ती का रिश्ता है। हम हर बात एक दूसरे से सांझा करते हैं। यही नहीं मेरी बेटी मुझे हर बात बताती है चाहे वह किसी भी तरह की क्यों ना हो। मैं अपनी बेटी पर किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं लगाती। फिल्म अनइंडियन में आप अपनी बेटी मीरा की शादी एक भारतीय से करवाना चाहती हैं क्या असल जिंदगी में भी आप ऐसा सोचती हैं तो सुप्रिया खिलखिलाकर हंसने लगती है और कहती हैं बिल्कुल नहीं। मेरी मां ने कभी हम बहनों पर बंदिश नहीं लगाई तो फिर मैं बंदिश कैसे लगा सकती हूं। मैं भी अपनी बेटी को पूरी आजादी देती हूं, जो वह चाहती है वैसा करे। वह फिल्मों में आना चाहती थी और वह आ गई। सुप्रिया की बेटी सना कपूर हैं जो फिल्म शानदार में अपने भाई शाहिद कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आईं थी।