अमेरिकी एयरपोर्ट पर फिर रोका शाहरुख़ को

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को अमेरिकी एयरपोर्ट पर एक बार फिर रोका गया। यह नई बात नहीं है लेकिन इस बार लॉस एंजेलेस में यह घटना घटी। जिसकी जानकारी खुद शाहरूख खान ट्वीट कर दी।

उन्होंने ट्वीट कर कहा “जैसी अब दुनिया हो चली है, मैं सुरक्षा की जरूरतों को पूरी तरह समझता हूं और उनका सम्मान करता हूं। लेकिन अमेरिकी इमिग्रेशन पर हर बार रोका जाना चुभता है।”

हालांकि अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री निशा बिसवाल ने शाहरुख से माफी मांग ली लेकिन साथ ही स्पष्ट कर दिया कि शाहरुख कोई अकेले नहीं हैं जिनसे पूछताछ की गई है, ऐसा राजनयिकों तक के साथ होता है। निशा बिसवाल ने ट्वीट कर शाहरुख से माफी मांगी। उन्होंने लिखा, “एयरपोर्ट पर हुई असुविधा के लिए खेद है लेकिन राजनयिकों को भी अतिरिक्त स्क्रीनिंग के लिए रोक लिया जाता है।

दरअसल,, यह घटना अमेरिका के लॉस एंजेलेस एयरपोर्ट पर हुई। और यह तीसरी बार है जब शाहरुख खान को रोका गया और उनके रोके जाने पर विवाद हुआ। इससे पहले 2012 में उन्हें न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर रोका गया था। तब तो अधिकारियों ने दो घंटे तक उनसे पूछताछ की थी। बाद में जब इस पर विवाद हुआ तो अमेरिकी अधिकारियों ने काफी शिद्दत से माफी मांगी थी। इससे पहले 2009 में भी इसी तरह की घटना हुई थी जब शाहरुख को नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था। तब ऐसा इसलिए हुआ था कि उनका नाम कंप्यूटर पर संदिग्धों की सूची में दिख रहा था।

पिछले दो बार में तो शाहरुख खान काफी नाराज हो गए थे और यह मुद्दा राष्ट्रीय हो गया था। यहां तक कि भारत में तत्कालीन अमेरिकी राजदूत टिमोथी रोमर तक को बोलना पड़ा था और कहना पड़ा था कि शाहरुख एक अंतरराष्ट्रीय हस्ती हैं और अमेरिका में हमेशा उनका स्वागत होगा।

शाहरुख खान को हवाई अड्डे पर क्यों रोका गया और कितने समय के लिए रोका गया यह जानकारी नहीं मिली है। लेकिन ये मामला ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *