अब सम्मान से समझौता नहीं…

महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर अमिताभ बच्चन अभिनित एक वीडियो आया है जिसमें महिलाओं के सभी किरदारों को दिखाया गया है और सभी किरदारों को अमिताभ बच्चन ने आवाज दी है। वीडियो में किरदारों को बदल कर यह दिखाने की कोशिश की है कि किस तरह महिलाओं की जिंदगी पुरुषों से अलग है। हालही में रिलीज हुए इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह मॉर्डन भारतीय महिला की जिंदगी एक पुरुष की जिंदगी से अलग है। लिंग भेद भारत में बहस के लिए कोई नया मुद्दा नहीं है। जबकि यह महिलाओं से लेकर पुरुषों तक चाहे वह शिक्षित हों या अशिक्षित उनकी जड़ों में जमा हुआ है। शिक्षित होने के बावजूद मॉर्डन लाइफस्टाइल में महिलाओं के लिए समाज में एक पूर्वाग्रह है। हम सेक्सिज्म को हर दिन अपने चारों ओर देखते हैं लेकिन इसे पहचान नहीं पाते क्योंकि यह हमारे अंदर गहराई में बसा हुआ है।

One thought on “अब सम्मान से समझौता नहीं…

  1. You could certainly see your expertise in the paintings you write. The arena hopes for even more passionate writers such as you who aren’t afraid to say how they believe. Always go after your heart. “If the grass is greener in the other fellow’s yard – let him worry about cutting it.” by Fred Allen.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *