लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद स्थित इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारूम उलूम में छात्रों द्वारा मल्टीमीडिया मोबाइल के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है। दारूम उलूम के कार्यवाहक मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने बताया कि देश-विदेश में किसी भी शिक्षण संस्था छात्रों के मल्टीमीडिया मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी है और ऐसे में संस्थान में भी मोबाइल का इस्तेमाल प्रतिबंधित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान का ये फैसला सही है और इसे छात्रों की भलाई के लिए लागू किया गया।
उन्होंने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से छात्र वर्ग अपने उद्देश्य से भटक सकता है और उसका पठन पाठन का लक्ष्य भी प्रभावित होता है। मद्रासी ने कहा मन्दिर, मस्जिद, गुरूदारा, गिरजाघर के मुख्य दरवाजों पर मोबाइल को बंद करने का निर्देश लिखा होता है तो शिक्षण संस्थानों में आखिर इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। उन्होंने साफ किया कि प्रतिबंध महज मल्टीमीडिया मोबाइल पर है और सामान्य मोबाइल पर यह पाबंदी लागू नहीं है।