सोना इस साल 25 फीसदी महंगा हो चुका है। सवाल ये है इस साल दिवाली पर कितना चमकेगा सोना ? जानकारों का कहना है कि दिवाली पर सोना चमकेगा। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सोना दिवाली 33000 रुपये का लेवल छू सकता है। जनवरी से अब तक सोने ने 25 फीसदी का रिटर्न दिया है। जानकारों का मौजूदा स्तर से तेजी जारी रहने का अनुमान है। हालांकि माना यह भी जा रहा है कि दिसंबर में गोल्ड में नरमी का दौर शुरू हो सकता है। अमेरिका में इस साल अब तक ब्याज दरें नहीं बढ़ी हैं। अब सबकी नजरें दिसंबर को होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मीटिंग पर है।
ऐसे में ग्लोबल गोल्ड ईटीएफ में जोरदार निवेश देखने को मिल रहा है। इसके अलावा कमजोर रुपये से गोल्ड की घरेलू कीमत को दोहरा सपोर्ट मिल रहा है।
गोल्ड बॉन्ड जारी होने की तारीख बढ़ी
सरकार ने पांचवें दौर के गोल्ड बॉन्ड को इश्यू करने की तारीख एक हफ्ता बढ़ा दी है। बॉन्ड अब 30 सितंबर को जारी होंगे। पहले बॉन्ड को 23 सितंबर को जारी करने की योजना थी। सरकारी ने यह फैसला रिजर्व बैंक के साथ चर्चा के बाद लिया है।