कानपुर ट्रेन हादसे की फोरेंसिक जांच होगी

नई दिल्ली। पटना-इंदौर एक्सप्रेस हादसे को लेकर लोकसभा में सोमवार को हंगामे के बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बयान दिया। उन्होंने रेल दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि हादसे की फॉरेंसिक जांच होगी। उन्होंने ये भी कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। इस हादसे में अब तक 142 लोगों की मौत हो चुकी है।

पटना-इंदौर एक्सप्रेस हादसे को लेकर सोमवार को संसद के दोनों सदनों की शुरुआत हंगामे से हुई। विपक्ष ने दोनों सदनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी को लेकर खूब हंगामा किया। विपक्ष के सांसदों ने एक सुर में मांग रखी के रेल हादसे पर चर्चा तब होगी जब पीएम मोदी सदन में उपस्थित हों।

रविवार को कानपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही दुर्घटनाग्रस्त हुई इंदौर-पटना एक्सप्रेस में अब तक मृतकों की संख्या 142 हो गई है। करीब 60 गंभीर रूप से घायल हैं और 150 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। पटरी में दरार के कारण ट्रेन के पटरी से उतरने की आशंका जताई जा रही है।

हादसे के बाद कुछ कोच पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गए। घटनास्थल पर मौजूद सेना और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी रहीं। फिलहाल प्रधानमंत्री राहत कोष,  रेलवे,  उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकारों ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

झांसी में पटरी से उतरी मालगाड़ी

उत्तर प्रदेश के पुखरायां में हुए रेल हादसे को अभी एक दिन ही हुआ है कि झांसी से एक मालगांड़ी के पटरी से उतरने की खबर आ गई। बताया जा रहा है कि सोमवार तड़के एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *