मुंबई-रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन मानना है कि देश के सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी की सालाना 9 फीसदी वृद्धि दर के लिए देश में निवेश और आपूर्ति बढ़ाना होगा। इसके साथ ही लोक-लुभावन नीतियों को कम करना चाहिए।
राजन ने कहा कि ‘‘कुछ लिहाज से मुझे लगता है नौ प्रतिशत वृद्धि दर ऐसी स्थिति है जबकि हम विशाल राशि का निवेश कर रहे हैं और इस तरह आपूर्ति की स्थिति बनेगी जिससे मांग को समर्थन मिलेगा। इसलिए हमें न सिर्फ मांग बढ़ाने की जरूरत है बल्कि आपूर्ति भी बढ़ानी होगी जिसका अर्थ है, सरकार जिन मोर्चों काम कर रही है वहां गतिविधियां और तेज करने की जरूरत है। इस दर को रातों रात हासिल नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि ‘‘हमें निश्चित तौर पर नौ प्रतिशत की वृद्धि दर का सपना देखना चाहिए लेकिन हमें मानव पूंजी समेत आपूर्ति पक्ष की अड़चने दूर करनी होंगी।’’ उन्होंने लोक-लुभावन नीतियों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि देश में मान पूंजी की गुणवत्ता सुधारने की जरूरत है।