दिल्ली के LG नजीब जंग ने गुरुवार को भारत सरकार को इस्तीफा सौंप दिया। नजीब जंग का अपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मतभेद रहा जिसकी वजह से वह सुर्खियों में भी रहे। लेफ्टिनेंट गवर्नर ने इस्तीफे में PM नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद भी दिया। अपनी प्रतिक्रिया में केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि जंग का इस्तीफा उनके लिए हैरान करने वाला है।
उप-राज्यपाल के कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, वह अब वापस शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ेंगे। वह राज्य के 20वें एलजी थे। जुलाई 2013 में उन्होंने उप राज्यपाल का कार्यभार संभाला था। उप राज्यपाल बनने से पहले वह जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कुलपति भी रह चुके हैं। उन्होंने इस्तीफे का फैसला अचानक क्यों लिया, इसका कोई कारण नहीं बताया है।
नजीब जंग ने राज्य में राष्ट्रपति शासन के दौरान सहयोग के लिए जनता को विशेष तौर पर शुक्रिया कहा है। जंग के इस्तीफे के बाद अगले एलजी को लेकर तमाम नामों को लेकर कयासबाजियों का सिलसिला शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी जंग के कार्यकाल के दौरान उनपर केंद्र के इशारों पर लगातार जनहित के खिलाफ काम करने के आरोप लगाती रही।