टाटा मोटर्स के शेयरधारकों ने स्वतंत्र निदेशक नुस्ली वाडिया को कंपनी के निदेशक मंडल से हटाने के पक्ष में मतदान किया है। मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक कंपनी की बैठक में टाटा संस के प्रवर्तकों द्वारा अनुमोदित प्रस्ताव के पक्ष में 71.20 प्रतिशत मतदान हुआ। कंपनी के कुल 293.60 करोड़ शेयरधारकों में से 69.93 प्रतिशत शेयरधारकों ने मतदान में भाग लिया जिसके 70.20 प्रतिशत ने वाडिया को निदेशक मंडल से हटाने के पक्ष में मतदान किया और 28.8 प्रतिशत ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है। वाडिया को बुधवार को टाटा स्टील के स्वतंत्र निदेशक पद से भी हटा दिया गया था।
गौरतलब है कि टाटा समूह की ओर से बुलाई गई ईजीएम बैठक में शेयर धारकों ने टाटा संस के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा पर भरोसा जताया है। हालांकि शेयरधारकों ने टाटा की ओर से ब्रिटेन में किए जा रहे घाटे के निवेश पर सवाल भी उठाए हैं। टाटा संस ने समूह के स्वतंत्र निदेशक नुस्ली वाडिया को बोर्ड से हटाने के लिए यह मीटिंग बुलाई थी। वाडिया पर समूह बाहर किए गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री के लिए काम करने का आरोप है।