नई दिल्ली: देश के कई नामचीन लेखकों ने आज देश में बढ़ती असहिष्णुता के खिलाफ शांतिपूर्ण मार्च किया। देशभर से करीब 100 लेखक मंडी हाउस में श्रीराम सेंटर के पास एकत्र हुए और वहां से साहित्य अकादमी तक मार्च किया। खास बात यह है कि एक तरफ घटती असहनशीलता का विरोध कर रहे साहित्यकार हैं तो दूसरी ओर इस मुद्दे पर सम्मान लौटाने वाले लेखकों के विरोध में भी कई लेखक प्रदर्शन कर रहे हैं। लिहाजा अब इसके लिए अकादमी ने आज एक अहम बैठक बुलाई है। ताकि आगे की रणनीति तैयार की जा सके।
लेखकों ने कहा कि उनका यह प्रदर्शन असामाजिक घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार के आंखें मूंदे रहने के खिलाफ उनके आक्रोश को दर्शाने के लिए है। साथ ही वे इस प्रदर्शन के जरिये साहित्यकारों पर बढ़ते हमलों के प्रति अकादमी का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।
लेखकों ने कहा, देश में वर्तमान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाया जा रहा है। इन दिनों देश में जो कुछ भी हो रहा है, उससे अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। साहित्य अकादमी को भी सरकार पर दबाव डालना चाहिए और लेखकों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ कानून पारित करने चाहिए।
इस मुद्दे की अहमियत समझते हुए साहित्य अकादमी ने आज एक अहम बैठक बुलाई है। बैठक में अकादमी की ओर से आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। कुछ लेखकों ने साहित्य अकादमी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं।
सम्मान लौटाने वाले लेखकों के विरोध में भी प्रदर्शन
वहीं सम्मान लौटाने वाले लेखकों के विरोध में भी साहित्यकारों का एक तबका प्रदर्शन कर रहा है। इनका मानना है कि लेखकों को यूं सम्मान नहीं लौटाना चाहिए।