तुर्की के मशहूर शहर इस्तांबुल में शनिवार रात हुई अंधाधुंध गोलीबारी में 39 लोगों की मौत हो गई जिसमें दो भारतीय भी हैं। मारे गए इन दो भारतीयों में से एक जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर अबीस रिजवी हैं। और दूसरी गुजरात की खुशी शाह।
रिजवी की मौत की खबर के बाद फिल्मी हस्तियों ने अबीस के लिए अपनी संवेदनाएं ट्वीटर पर व्यक्त की हैं-
फिल्म अभिनेत्री और निर्देशक पूजा भट्ट ने अबीस की मौत की खबर सुनने के बाद ट्वीट किया कि इंस्ताबुल में अपने दोस्त की गोली से मौत की खबर सुनकर बुरा लगा. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।
Devastated to hear that our friend #AbisRizvi was shot dead in the Istanbul nightclub attack. My heart goes out to his family. RIP 🙏🙏💔
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) January 1, 2017
जाने-माने अभिनेता गोविंदा ने लिखा कि जिन्दगी बहुत छोटी है, इसे हल्के में ना लें-
https://twitter.com/Govinda_HeroNo1/status/815764005432139776
अल नसीर ज़कारिया के नाम से ट्वीट में लिखा गया है कि अबीस मेरा स्कूल का दोस्त था उसकी मौत की खबर ने मुझे हैरान किया है। वह एक बड़े दिल वाला था-
Shocked & devasted about the death of my school mate #AbisRizvi. A man with a big heart. RIP
— AL-NASSER ZAKARIA (@alnasserzakaria) January 1, 2017
अभिनेता और वाइस आर्टिस्ट जावेद ज़ाफरी ने लिखा कि मैं इंस्ताबुल में आतंकियोंं की गोलीबारी से हुई अपने दोस्त की मौत से आहत हूं-
Devastated by the death of my friend #AbisRizvi in the dastardly terrorist attack this morning in an #Istanbul nightclub.
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) January 1, 2017
अभिनेता रंदीप हुड्डा ने लिखा कि जिन्दगी छोटी है हम इसे हल्के में लेते हैं। मेरी अबीज़ के परिवार के साथ पूरी संवेदना है-
Shocking .. Life is too short, we take too much for granted.. #RIP #AbisRizvi .. Good man.. My condolences to the family 🙏 #istambulattack
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) January 1, 2017