फिर घिरे फडनवीस, सरकारी धन के दुरूपयोग का आरोप

मुंबई-महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। अपने बयानों से कई बार मुश्किलें पैदा करने वाले फडनवीस पर मुख्यमंत्री राहत कोष के धन के दुरूपयोग का आरोप लगा है। एक आरटीआई में बड़ा खुलासा हुआ है कि सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 15 डांसर्स को बैंकॉक और थाइलैंड की यात्रा पर भेजा ।

मीडिया में आयी जानकारी के मुताबिक आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली की ओर से सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में इसका खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक मुख्यमंत्री राहत कार्य कोष से आठ लाख रुपये डांसर्स के लिए ट्रांसफर किए गए हैं।

ये सभी 15 डांसर्स सचिवालय जिमखाना में सरकारी कर्मचारी हैं। ये एक निजी संस्था की ओर से आयोजित किए गए परफॉर्मिंग आर्ट्स के पांचवे कल्चरल ओलंपियाड में हिस्सा ले रहे हैं। नियमों के मुताबिक मुख्यमंत्री राहत कोष के फंड का इस्तेमाल सिर्फ प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए किया जा सकता है। डांसर्स के लिए इस राशि को स्पेशल केस मान कर मंजूरी दी गई है।

वहीं अपनी सफाई में राज्य सरकार के अफसरों का कहना है कि मुख्यमंत्री इस फंड का इस्तेमाल अपने विवेक के मुताबिक कर सकते हैं। जरूरतमंद लोगों को यह धनराशि मुहैया कराई जा सकती है। जबकि सचिवालय जिमखाना के अध्यक्ष मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *