नकदी की स्थिति सुधरने के बाद रिजर्व बैंक ने एटीएम से नकदी निकासी की सीमा बढ़ा कर प्रतिदिन 10 हजार रुपये कर दी है। पहले यह सीमा 4500 रुपये थी। हालांकि अभी हफ्ते में बचत खाते से 24 हजार रुपये ही निकाले जा सकेंगे। इसी तरह चालू खाते से नकदी निकालने की सीमा को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर हफ्ते में एक लाख रुपये कर दिया गया है।
गौरतलब है कि नोटबंदी के ऐलान के बाद सरकार ने एटीएम से नकदी निकालने की सीमा तय कर दी थी। पहले यह सीमा दो हजार रुपये थी जिसे बाद में बढ़ाकर 2500 रुपये और 31 दिसंबर के बाद 4500 रुपये कर दी गई थी। इसके साथ ही सरकार ने ऐलान किया था कि नकदी का संकट खत्म होने पर यह सीमा बढ़ाई जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक ने सोमवार को यह ऐलान किया है।
इसके साथ ही बैंकों ने वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव दिया है कि एटीएम से ट्रांजेक्शन की सीमा को घटाकर महीने में तीन बार किया जाए। नोटबंदी से पहले तक बैंक अपने एटीएम से महीने में पांच बार तक मुफ्त ट्रांजेक्शन की सुविधा दे रहे थे। साथ ही दूसरे बैंकों के एटीएम से इतनी बार मुफ्त ट्रांजेक्शन किया जा सकता था। इसके बाद प्रति ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये का चार्ज वसूलते थे। मगर नोटबंदी के बाद इस सीमा को हटा लिया गया था। अगर बैंकों के इस प्रस्ताव को मान लिया जाता है तो ट्रांजेक्शन की सीमा घटकर आधी रह जाएगी।