इन हस्तियों ने कहा #ISupportJallikattu

निशा शर्मा।

तमिलनाडु का पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू विवादों में आ गया है। इस खेल पर विवाद प्रतिबंध को लेकर है। हजारों की संख्या में लोग इसके समर्थन में हैं तो वहीं वन्यजीव प्राणियों से जुड़ी संस्थाएं इस खेल के विरोध में हैं। तमिलनाडु की आम जनता ही नहीं तमिल जगत और बॉलीवुड की फिल्मी हस्तियां भी इस खेल के पक्ष में आ गई हैं। देश के सबसे बड़े सुपरस्टारों में शुमार किए जाने वाले रजनीकांत और कमल हासन तो पहले ही जल्लीकट्टू का समर्थन कर चुके हैं। कौन- कौन सी हस्तियां जल्लीकट्टू के समर्थन में किस तर्क के साथ आई हैं जानिए-

 देश के एकमात्र ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान भी समर्थन में उतरे हैं यही नहीं ए आर रहमान ने तो जल्लीकट्टू के समर्थन में उपवास किया है जिसे वह शाम को खत्म करेंगे।

एआर रहमान ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा कि मैं शाम को अपना उपवास खत्म करुंगा-

https://twitter.com/arrahman/status/822298998941908992

कई धार्मिक नेताओं ने जलीकट्टू पर प्रतिबंध की कड़ी आलोचना की है जिसमें सदगुरु जग्‍गी वासुदेव ने ट्वीट किया है कि कुछ घटनाओं के चलते तमिलनाडु की 5000 साल पुरानी प्रथा बंद नहीं की जा सकती।

वहीं बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट किया है कि जो कुछ लोग खुद को वन्य जीव प्राणियों कुछ गिने चुने ही मामलों पर बोलते हैं।

एक्टर कबीर बेदी ने ट्वीट किया है कि- मैं जल्लीकट्टू को अपना समर्थन देते हैं तमिलनाडु का यह सांस्कृतिक कार्यक्रम है जिस तरह से बंगाल में काली त्याग और अमेरिका में थैंक्सगिविंग की संस्कृति है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *