अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहने वाले मशहूर सिंगर सोनू निगम ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है। सोनू की इस नाराजगी की वजह है अभिजीत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होना है। दरअसल,, अक्सर विवादों से घिरे रहने वाले गायक अभिजीत भट्टाचार्य का ट्विटर हैंडल मंगलवार को सस्पेंड कर दिया गया है। हाल ही में कुछ महिलाओं पर किए गए अभिजीत के ट्वीट को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई थी।
अभिजीत ने जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे पहले अभिजीत ने परेश रावल के बाद मशहूर लेखिका अरुंधति रॉय को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया था. उस ट्वीट में अभिजीत ने अभिनेता और सांसद परेश रावल के उस विवादास्पद बयान का समर्थन किया था जिसमें परेश रावल ने कहा था कि अरुंधति रॉय को कश्मीर में सेना द्वारा जीप में बांध कर घुमाया जाना चाहिए। जेएनयू स्टूडेंट शेहला रशीद के ट्वीट पर आपत्तिजनक कमेंट के बाद लगातार लोगों ने ट्विटर पर उनकी आईडी को रिपोर्ट किया । ट्विटर ने कड़ा कदम उठाते हुए उनका हैंडल सस्पेंड कर दिया है।