अगस्ता चॉपर डील मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को समन भेजा है। ईडी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। ईडी ने दावा किया है कि उसने उन नेताओं, ब्यूारोक्रेट्स, एयरफोर्स के अधिकारियों और केस से जुड़े उन लोगों की पहचान की है, जिन्हें इस सौदे में कथित तौर पर पैसा मिला। निदेशालय ने अपने सैकड़ों पन्नों की रिपोर्ट में जिक्र किया है कि कैसे पूर्व वायुसेना प्रमुख के तीन रिश्तेदारों, संदीप, राजीव और संजीव के पास पैसा पहुंचा।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि हेलीकॉप्टर डील में यूरोप के जिस बिचौलिये का नाम सामने आया है, उसने कथित तौर पर दिल्ली के वकील गौतम खेतान के जरिए लोगों को रिश्वत दी थी। ईडी ने इस मामले में जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें खेतान को भारत में रिश्वत बांटने का प्रमुख आरोपी बताया गया है।
सीबीआई ने मामले में त्यागी और 13 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें त्यागी के रिश्ते के भाई और यूरोपीय बिचौलिये भी शामिल हैं।
CBI चौथी बार करेगी पूछताछ
बता दें कि वीवीआईपी चॉपर घोटाले को लेकर सीबीआई ने भी एसपी त्यागी को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। जांच एजेंसी ने पूर्व एयर मार्शल जेएस गुजराल को भी समन भेजा है। एसपी त्यागी से सोमवार को सीबीआई चौथी बार पूछताछ करेगी।
इतालवी अदालत के फैसले में त्यागी का नाम
सूत्रों ने संकेत दिया कि हाल ही में मिलान (इटली) की एक अदालत द्वारा अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों में दो व्यक्तियों को सजा सुनाए जाने के बाद त्यागी से पूछताछ जरूरी हो गई थी। पूर्व वायु सेना प्रमुख पर आरोप है कि उन्होंने वीवीआईपी हेलीकाप्टरों की ऊंचाई को कथित रूप से कम किया ताकि अगस्तावेस्टलैंड को भी बोली में शामिल किया जा सके। त्यागी ने 31 दिसंबर 2005 को भारतीय वायु सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला था और वह 2007 में सेवानिवृत्त हुए।