एयर चाइना की नस्लभेदी सलाह का विरोध, एयरलाइन्स को माफी मांगने की सलाह

चीन की एयरलाइंस एयर चाइना ने भारतीयों से चीन के लोगों को खतरा बताया है। जिसके बाद एयर चाइना का विरोध शुरू हो गया हो।

लंदन से पार्लियामेंट की सदस्य रोसेना एलिन खान ने इस टिप्पणी को अपमानजनक बताया है। हालांकि, एयर चाइना की ओर से अभी तक इस मामले में कोई सफाई नहीं दी है।

मामले का खुलासा होने के बाद Ealing Southall से लेबर सांसद वीरेंद्र शर्मा ने ट्वीट कर इस पर नाराजगी जताई है।  शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है- ‘यह आपत्तिजनक है और मुझे उम्मीद है कि एयर चाइना इस मैगजीन को हटा लेगी और तुरंत माफी मांगेगी।’

दरअसल,, मामला तब गरमाया जब एयर चाइना की उड़ान के दौरान विमान में मिलने वाली पत्रिका में लंदन की यात्रा करने वालों को सलाह दी गई कि वे उन इलाकों में प्रवेश करते समय ‘सावधानी’ बरतें जहां ‘भारतीय, पाकिस्तानी, अश्वेत लोग’ रहते हैं। लंदन के एक ईवनिंग न्यूज पेपर के मुताबिक मैग्जीन ने विंग्स ऑफ चाइना नाम के शीर्षक में लिखा है- “वैसे तो लंदन एक सुरक्षित शहर है। लेकिन, आप ऐसे इलाकों में जाने से बचें, जहां भारतीय, पाकिस्तानी और अश्वेत ज्यादा रहते हैं। खासकर रात के समय। इस नस्लभेदी टिप्पणी के बाद विरोध शुरू हो गया।

यह सलाह ऐसे समय में दी गई है जब पाकिस्तानी मूल के ब्रितानी नागरिक एवं लंदन के मेयर सादिक खान लंदन में यात्रा को प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने जुलाई में ‘लंदनइजओपन’ मुहिम शुरू की थी और वह दक्षिण लंदन के टूटिंग में खाने-पीने के अपने पंसदीदा स्थानों के बारे में ब्लॉग पर लिखते रहते हैं। टूटिंग में बड़ी संख्या में भारतीय एवं पाकिस्तानी रहते हैं।

बता दें कि सादिक पाकिस्तानी माता-पिता की संतान हैं। हालांकि, इस लेख पर अभी तक उनका कोई जवाब नहीं मिला है। लेकिन ब्रिटेन के अन्य राजनीतिज्ञों ने इसकी आलोचना करनी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *