नई दिल्ली।
हवाई सफर के लिए आपका बजट साथ नहीं दे रहा है तो यह मौका खास आपके लिए है। विस्तारा, स्पाइसजेट और इंडिगो के बाद अब सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने भी क्षेत्रीय उड़ानों के लिए मात्र 706 रुपये में एयर टिकट की पेशकश की है। मानसून सेल ऑफर के तहत देश की अधिकांश विमानन कंपनियां ऑफर देने की होड़ में पहले ही आगे आ चुकी हैं।
दरअसल, एयर इंडिया डोमेस्टिक रूटों पर ग्राहकों की संख्या निरंतर कम होने से परेशान है। इसी बीच मानसून में सफर के लिए एयर इंडिया ने डॉमेस्टिक फ्लाइटों के टिकट 706 रुपये से शुरू की है। एयर इंडिया को अपने ‘सावन स्पेशल’ सेल के लिए अच्छे रेस्पॉन्स की उम्मीद है।
मानसून की दस्तक के बीच एयर इंडिया की ‘सावन स्पेशल’ सेल के तहत ग्राहकों को 17 जून से 21 जून के बीच टिकट बुक कराना होगा। इस ऑफर के तहत आप 1 जुलाई से 20 सितंबर के बीच ही यात्रा कर सकते हैं। आप एयर टिकट बुकिंग ऑफिस, ऐप, वेबसाइट्स, बुकिंग कराने वाली जगहों से या फिर ऑथराइज्ड ट्रैवल एजेंटों से एयर टिकट बुक करा सकते हैं।
#Amazing Fare starting INR 706/- only. No one can match. Fly with #AirIndia and start your own adventure. #SaavanSpecial #FlyAI pic.twitter.com/0ztAM7AA7Z
— Air India (@airindiain) June 17, 2017
एयर इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल और वेबसाइट के जरिये यह जानकारी दी है। मॉनसून सेल के मामले में एयर इंडिया की ओर से बाकी एयरलाइनों को टक्कर मिल रही है।
एयर इंडिया से पहले स्पाइसजेट ‘स्पाइसी समर सेल’ का ऐलान कर चुका है जिसमें टिकट 799 रुपये से शुरू हैं। वहीं इंडिगो कुछ चुनिंदा सेक्टरों पर 899 रुपये में टिकट दे रहा है। गोएयर के ऑफर भी 899 रुपये से शुरू हो रहे हैं। एविएशन सेक्टर में नई एंट्री विस्तारा के ऑफर 849 रुपये से शुरू हैं।
इससे पहले विस्तारा, स्पाइजेट, इंडिगो ने भी ग्राहकों के लिए खास ऑफर निकाले थे। आमतौर पर बारिश के सीजन में एयरलाइंन कंपनियों के लिए ऑफ सीजन होता है पर अब ये ट्रेंड बदल रहा है। इस साल मानसून में यात्रा के लिए एयरलाइन टिकटों की सर्च पिछले साल के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा भी रही है। लिहाजा कई एयरलाइंस मानसून सेल के ऑफर ला रही हैं।
Hi! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords but I’m
not seeing very good results. If you know of any please share.
Thanks! I saw similar text here: Eco blankets