नई दिल्ली।
‘ड्रीमगर्ल’ हेमा मालिनी को मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सोमवार को उनके 69वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। हेमा का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को एक तमिल परिवार में हुआ था। वह भरतनाट्यम की एक बेहतरीन नृत्यांगना भी हैं। हेमा फिल्म जगत के बड़े पुरस्कारों के अलावा भारत के सर्वोच्च सम्मान में एक ‘पद्म श्री’ से भी सम्मानित की जा चुकी हैं।
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और मशहूर हीरोइनों में एक हेमा के बारे में कहा जाता है कि अगर बताया न जाए तो आप उनकी उम्र के बारे में बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगा सकते। बिग बी ने जया बच्चन, अपनी और हेमा की एक तस्वीर साझा की और लिखा कि हेमा जी का और हमारा साथ उतना ही पुराना है जितनी कि यह तस्वीर… ।
इससे पहले, हेमा की बेटी एवं अभिनेत्री ईशा देओल ने भी अपनी मां के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने लिखा, ‘‘जन्मदिन मुबारक हो मां…भगवान आपके ऊपर अपना आशीर्वाद बनाए रखें…स्वस्थ एवं खुश रहें…हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं। ’’
‘शोले’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘सीता और गीता’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘बागबान’ आदि फिल्में हेमा के करियर की हिट फिल्मों की सूची में शामिल हैं। सत्तर के दशक में माना जा रहा था कि हेमा मालिनी केवल ग्लैमर वाले किरदार निभा सकती हैं, लेकिन उन्होंने 1975 की ‘खुशबू’ 1977 की ‘किनारा’ और 1979 की ‘मीरा’ जैसी फिल्मों में संजीदा किरदार निभाकर अपने आलोचकों को गलत साबित कर दिया।
वर्ष 1972 में ‘सीता और गीता’ में उनके किरदार व सहज अभिनय ने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचाया। इस दौरान हेमा मालिनी के सौंदर्य और अभिनय का जलवा छाया हुआ था। इसी को देखते हुए निर्माता जया चक्रवर्ती, गुलशन राय और जे.के. बहल ने वर्ष 1977 में उन्हें लेकर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का निर्माण तक कर दिया।
वर्ष 1975 की फिल्म ‘शोले’ सुपरहिट रही। इसमें अपने चुलबुले अंदाज से उन्होंने सभी का मन मोह लिया। फिल्म से उनका वही अंदाज आज भी चर्चा में है। हेमा मालिनी ने धर्मेद्र के साथ करीब 25 फिल्मों में काम किया और लगभग सभी हिट हुईं। उन्होंने वर्ष 1980 में अभिनेता धर्मेद्र से शादी की और उनकी दो बेटियां ईशा एवं आहना हैं।