एमयू यानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक छात्र की तस्वीर वायरल हो रही है। उसकी यह तस्वीर आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल होने की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे एक छात्र मनान वानी का आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ने होने का दावा किया जा रहा है।
इसके बाद कार्रवाई करते हुए एएमयू ने मनान को सस्पेंड कर दिया है और जांच कमेटी गठित कर दी है। वहीं दूसरी तरफ एसएसपी की अगुवाई में पुलिस ने मनान वाणी के हबीब हाल में कमरे की तलाशी ली। हालांकि, पुलिस को वहां से क्या मिला इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
छात्र मनान वाणी बताया जा रहा है जो कश्मीर के पुलवामा में लोलाब का रहने वाला है। फिलहाल वो एएमयू से पीएचडी कर रहा है और रविवार को उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई है जिसमें वो हाथ में एके 47 लिए खड़ा नजर आ रहा है। इस तस्वीर के साथ यह भी लिखा है कि उसने 5 जनवरी को हिज्बुल ज्वाइन कर लिया। हालांकि, इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।
बताया जाता है कि मनान के पिता लेक्चरर है और भाई इंजीनियर है। मनान एएमयू से लौटा था लेकिन घर नहीं पहुंचा। इसके बाद उसके पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।