रालेगणसिद्धि (महाराष्ट्र)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आगाह कर चुके अन्ना हजारे अब उनसे खफा हैं। सेक्स सीडी कांड में फंसे दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार को लेकर अन्ना हजारे ने अपने बयान में कहा है कि केजरीवाल से सारी उम्मीदें खत्म हो गई हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को पहले ही आगाह किया था, लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं मानी। कोई भी पक्ष हो या पार्टी, ये देखना जरूरी है कि आपके आदमी का चरित्र ठीक है या नहीं। कहा था कि लोगों का चाल-चरित्र जरूर देख लें।
अन्ना ने कहा, “मैंने कहा था कि लोगों का चाल-चरित्र जरूर देख लें। किसी पर यूं ही भरोसा करना ठीक नहीं है। केजरीवाल ने मेरी सुनी नहीं। मैं देख रहा हूं कि जो बात कही थी, वही आज हो रहा है। कोई भी पक्ष हो, पार्टी हो, ये देखना जरूरी है कि अपना आदमी चरित्रशील है या नहीं। मुझे बहुत पीड़ा पहुंची है। केजरीवाल जब मेरे साथ थे तो उन्होंने ग्राम स्वराज पर एक पुस्तक लिखी थी। क्या हम इसे ग्राम स्वराज कहेंगे ? इस कारण मैं बहुत दुखी हूं।” मैं जिस आशा के साथ केजरीवाल को देख रहा था, वह खत्म हो गई।” अन्ना ने कहा कि अपने पूर्व सहयोगी केजरीवाल के नेताओं पर आरोप लगने से वह दुखी हैं। 2011 में जब अन्ना ने करप्शन के खिलाफ दिल्ली में अनशन किया था, तब उनके साथ केजरीवाल, किरण बेदी समेत कई नेता शामिल हुए थे। केजरीवाल के पार्टी बनाने के बाद उनकी अन्ना से दूरी बढ़ गई थी।
पिछले दिनों केजरीवाल के मंत्री रहे संदीप कुमार की सेक्स सीडी सामने आई थी। इसके बाद केजरीवाल ने उन्हें पद और पार्टी से निकाल दिया था। संदीप के पास महिला और बाल कल्याण के अलावा एससी-एसटी विभाग भी थे। रेप के आरोप में गिरफ्तार संदीप फिलहाल पुलिस कस्टडी में हैं। उसके खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 376/328, आईटी एक्ट के सेक्शन 67A और PoC एक्ट के सेक्शन 7 के तहत केस दर्ज किया गया है। 9 मिनट के वीडियो में संदीप महिला के साथ थे। 11 फोटोग्राफ्स में वे एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं। संदीप आप सरकार में बर्खास्त होने वाले तीसरे मंत्री हैं। जून, 2015 में कानून मंत्री जितेंद्र तोमर पर फर्जी डिग्री का आरोप लगा था। उन्हें भी हटा दिया गया था। अक्टूबर, 2015 में खाद्य आपूर्ति मंत्री हसीम अहमद खान पर भी करप्शन के आरोप लगे थे।