श्रीनगर। आतंकी अब पुलिसवालों को निशाना बना कर उनसे हथियार छीन रहे हैं। पिछले दस दिनों में इस प्रकार के तीन मामले सामने आ चुके हैं। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक टीवी टावर की निगरानी कर रहे पुलिस के 5 जवानों से आतंकियों ने 5 हथियार छीन लिए। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। घटना देर रात की है।
यह पता नहीं चल पाया है कि इस घटना को कितने आतंकियों ने अंजाम दिया है। इन पांचों जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। 10 दिन में यह तीसरी घटना है। इसके पहले शोपियां और पुलवामा में भी हथियार छीने गए थे।
पुलिस के मुताबिक, ये पांचों पुलिस वाले अनंतनाग के काजीकुंड के पास दलवाश गांव में एक टीवी टावर की सिक्युरिटी में तैनात थे। घटना सोमवार रात 12.30 बजे की है। फिलहाल, पुलिस इस मामले से जुड़े सबूत इकट्ठा कर रही है।
पुलिस अफसर के मुताबिक, इंडियन रिजर्व पुलिस के जवानों से तीन एसएलआर राइफल, एक कार्बन राइफल और एक आईएनएसएएस राइफल छीनी गई है।
आतंकियों ने रविवार की रात पुलवामा जिले के सिरनू इलाके में एक पुलिस पोस्ट पर फायरिंग की। पुलिस के जवानों ने जवाबी कार्रवाई फायरिंग की, जिसके बाद आतंकी भाग निकले। इस घटना में कितने आतंकी शामिल थे, इसका पता नहीं चल पाया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पिछले कुछ दिनों से आतंकी पुलिस के जवानों को निशाना बनाकर हथियार छीन रहे हैं। इससे पहले 7 अक्टूबर की रात को भी आतंकवादियों ने शोपियां जिले की एक पुलिस चौकी को निशाना बनाया था। बताया गया कि आतंकियों ने हथियार लूटने के मकसद से ही चौकी पर हमला किया था, लेकिन वे अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके। इस घटना में एक जवान भी शहीद हो गया था।
8 अक्टूबर को ही पुलवामा जिले में एक सुरक्षा चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों से आतंकियों ने हथियार छीना और भाग गए। पिछले एक महीने में आतंकी पुलिस जवानों से करीब 25 हथियार छीन चुके हैं।
नॉर्थ कश्मीर के बारामूला में भी आर्मी ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। यहां रविवार शाम को संदिग्ध आतंकियों के होने का पता चला था।