इसलामाबाद। भारतीय फौज के बुधवार की देर रात नियंत्रण रेखा पार करके गुलाम कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक करने पर पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा, हम अपनी सुरक्षा करने के लिए तैयार हैं। पाक मीडिया के मुताबिक, पीएम नवाज शरीफ ने कहा, हम अपने देश की रक्षा के लिए तैयार हैं। नवाज शरीफ ने घटना की निंदा की और कहा कि पाकिस्तान के दो सैनिक शहीद हो गए हैं और ये दिखाता है कि भारत बिना किसी उकसावे के आक्रामक हो रहा है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ाने वाला एक और बयान देते हुए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा, ‘हमने परमाणु हथियार किसी नुमाइश में दिखाने के लिए नहीं बनाए हैं।
उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसे हालात पैदा होते हैं तो हम इनका इस्तेमाल करेंगे और भारत को तबाह कर देंगे। भारत ने पाकिस्तान की हवाई सीमा का उल्लंघन किया तो पाकिस्तानी वायुसेना उसे माकूल जवाब देने के लिए तैयार है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने दावा किया कि अब समूची दुनिया जानती है कि भारत कश्मीर मुद्दे के हल के लिए उतना गंभीर नहीं है जितना कि पाकिस्तान है। कश्मीर को आजादी मिलने के बाद भारत टूट जाएगा।
आसिफ ने एसोसिएटेड प्रेस के साथ बातचीत में कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के लोगों को अपना नैतिक सहयोग देता रहेगा। उन्होंने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे से इनकार किया है। हालांकि आसिफ ने सीमा पर फायरिंग की बात मानी है और कहा है कि भारत की ओर से किए गए हमले में उनके दो सैनिक मारे गए और 9 घायल हो गए हैं।