दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने एक बयान जारी करके कहा है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बिगड़ती जा रही है। जिसके बाद मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गई है। एम्स ने अपने बयान में कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण कि उनकी हालत बीते 24 घंटे में और ख़राब हो गई है। उनकी हालत नाज़ुक है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।
अस्पताल से बुलेटिन जारी होने के बाद बुधवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी को देखने के लिए एम्स गए। हालांकि गुरुवार सुबह से राजनीति की बड़ी हस्तियों का एम्स में आना-जाना लगा हुआ है। जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत अस्पताल का दौरा करने वालों में स्मृति ईरानी, मिनाक्षी लेखी, हर्षवर्धन, पीयूष गोयल, अरुण जेटली की पत्नी और बेटी शामिल हैं। खबर है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी एम्स जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे भी वाजपेयी को देखने एम्स जाएंगे। अटल जी की दत्तक पुत्री नमिता एम्स पहुंची। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी पूर्व पीएम अलट बिहारी वाजपेयी को देखने आज AIIMS जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी एम्स जाएंगी। खबर यह है कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 10.30 बजे एम्स पहुंचेंगे।
वाजपेयी बीते 9 हफ्तों से एम्स में भर्ती हैं। वे 93 वर्ष के हैं। अगला मेडिकल बुलेटिन 10:30-11 am के बीच जारी किया जा सकता है। मेडिकल सूत्रों ने बताया कि लंग्स और किडनी ने करीब-करीब काम करना बंद कर दिया है यानी निम्न स्तर पर पहुंच गया है। आंतों का संक्रमण दसरे अंगों तक फैल रहा है।