ओपिनियन पोस्ट ।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) के नए निदेशक (कार्मिक) अतुल श्रीवास्तव ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया।
श्रीवास्तव सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र में 1985 में प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के रूप में सेल में शामिल हुए। सेल के निदेशक से पहले, वह सेल के दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक और प्रशासन) के पद पर थे।
श्रीवास्तव ने आईआईटी-कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई की है। इसके साथ ही उन्होंने मानव संसाधन प्रबंधन में स्नातकोत्तर उपाधिपत्र (पीजी डिप्लोमा) हासिल किया है। श्रीवास्तव को निगमित और संयंत्र दोनों स्तरों पर मानव संसाधन से जुड़े मसलों जैसे मानव संसाधन नीति, मानव संसाधन योजना,मानव संसाधन/सांगठनिक प्रयास, निष्पादन प्रबंधन,कार्मिक नियुक्ति और आईआर प्रबंधन का 33 सालों से भी अधिक का अनुभव है।