ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य स्पिनर एश्टन एगर चोट की वजह से श्रृंखला के बाकी बचे मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इंदौर में तीसरे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान एगर की अंगुली टूट गई। इसकी वजह से वो अब बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं।
इंदौर में ही मैच के दौरान उनकी अंगुली में चोट लग गई। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने एक्सरे करवाया, जिसमें अंगूली टूटने की पुष्टि हुई। इसके बाद एश्टन एगर अब ऑस्ट्रेलिया वापस लौट जाएंगे। टीम डॉक्टर का कहना है कि हो सकता है एश्टन एगर को सर्जरी की जरुरत पड़े। अगर ऐसा हुआ तो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए वो अपना घरेलू मैच नहीं खेल पाएंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 23 साल के एगर के बाहर हो जाने के बाद मौजूदा सीरीज के बचे हुए दो वनडे के लिए किसी दूसरे खिलाड़ी को नहीं लाएगा। ऐसे में एडम जाम्पा को मौका मिल सकता है।