विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। तैयार हो जाइये आज से आपको अपनी जेब और ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी । आज से सभी निजी बैंकों से कैश निकालने पर आपको काफी ज्यादा चार्ज अदा करना पड़ेगा। बुधवार से एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, और एक्सिस बैंक ने निश्चित अमाउंट बैंक से निकालने के बाद कैश ट्रांजेक्शन पर 150 रुपये प्रति निकासी का मोटा चार्ज लगाएंगे।
ऐसे भी कयास लग रहे हैं कि निजी बैंकों की इस कदम के बाद इस लिस्ट में जल्द ही सरकारी बैंक भी शामिल हो सकते हैं। इस कदम के पीछे बैंक केंद्र सरकार की डिजिटल लेनदेन को सफल बनाने की बात कह रहे हैं लेकिन जब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर छूट की बात होती है तो बैंक किनारा काट जाते हैं।
गौरतलब है कि, नए नियमों के अनुरूप एचडीएफसी बैंक 5वें बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर 150 रुपए का चार्ज वसूलेगा। बैंक ने शाखाओं में फ्री ट्रांजैक्शन की संख्या पांच से कम कर 4 कर दी है। साथ ही नॉन-फ्री ट्रांजैक्शन के लिए फीस भी 50 फीसदी बढ़ाकर 150 रुपए कर दी है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक ने भी कैश ट्रांजेक्शन पर शुल्क लगाने का ऐलान कर दिया है।
एचडीएफसी से 4 बार से अधिक कैश निकालने पर 150 की फीस अदा करनी होगी। बैंक के एक अधिकारी ने कहा कि एचडीएफसी बैंक ने 1 मार्च से कुछ ट्रांजैक्शन पर फी बढ़ाने का फैसला किया है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार थर्ड पार्टी ट्रांजैक्शन प्रति दिन 25,000 रुपए की सीमा तय की है।
पहले प्रतिदिन निकासी और जमा दोनों में 50,000 रु. के कैश ट्रांजैक्शन की अनुमति थी। साथ ही बैंक ने होम ब्रांचेज में भी फ्री कैश ट्रांजैक्शन दो लाख रुपये पर सीमित कर दिया है। इसके ऊपर ग्राहकों को न्यूनतम 150 रुपये या पांच रुपये प्रति हजार का भुगतान करना होगा। वहीं, दूसरी शाखाओं में मुफ्त लेन-देन 25,000 रुपये है। उसके बाद शुल्क उसी स्तर पर लागू होगा।
यहां आपको बता दें कि बजट 2017-18 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कैश ट्रांजेक्शन में 3 लाख की लिमिट का प्रस्ताव रखा था। वहीं, 3 लाख से ज्यादा कैश ट्रांजेक्शन पर बैन लगाते हुए सरकार ने 3 लाख से ऊपर कैश ट्रांजेक्शन पर जुर्माना लगाने की भी बात कहीं थी।