दिल दहला देता है अभयारण्‍य का यह हादसा

बीजिंग। वन्‍य जीवों के प्रति लापरवाही मौत का सबब बन रही है, लेकिन लोग नियमों का उल्‍लंघन करने से बाज नहीं आते। पिछले वर्ष दिल्‍ली के चिडि़याघर के हादसे ने लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींचा था। अब एक और दिल दहलाने वाला हादसा बीजिंग में हुआ है। वहां के अभ्यारण्य (वाइल्डलाइफ पार्क) में एक महिला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और दूसरी महिला बुरी तरह घायल हो गई। अभ्यारण्य के बीचोबीच चार लोगों को ले जा रही कार अचानक रुकी। कार से एक महिला उतरी और कार के दूसरी ओर गई। तभी अचानक पीछे से बाघ ने उस पर हमला कर दिया। उसे दूर तक खींचकर कर ले गया। लेकिन ठहरिए,  यह महिला गंभीर रूप से घायल तो हो गई लेकिन बच गई।

अभ्यारण्य के सीसीटीवी फुटेज में घटना का एक हिस्सा कैद है। जब बाघ ने महिला पर हमला किया और उसे खींचकर ले गया।  तब उसे बचाने के लिए कार में मौजूद दो लोग-एक महिला व एक पुरुष कार से निकले और उस दिशा में दौड़े जहां बाघ साथी महिला को ले गया था। इसी बीच एक अन्य बाघ ने बचाने के लिए कार से उतरी महिला पर हमला कर दिया और उसे मार डाला।

चीनी मीडिया के मुताबिक, यह हादसा बीजिंग के बादलिंग वाइल्डलाइफ वर्ल्ड में हुआ। अभ्यारण्य से गुजर रहे चार लोगों (जिनमें एक बच्चा भी था) में से दो लोगों में तेज़ नोंकझोंक हो गई थी। इसी बीच महिला कार से उतरी थी। वे तब भी लगातार लड़े जा रहे थे। जैसे ही महिला कार के दूसरी ओर गई और दरवाजा खोला, बाघ ने तुरंत उस पर झपट्टा मारा और उसे खींचकर ले गया। उसे बचाने के लिए दूसरी महिला व पुरुष भी कार से निकल आए। तभी दूसरे बाघ ने दूसरी महिला पर हमला बोलकर उसे मार दिया।

बच्चा सुरक्षित है और हमले में बची पहली महिला का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। पार्क फिलहाल बंद कर दिया गया है। ऑनलाइन पोर्टल सोहू के मुताबिक, पार्क के कर्मी मौके पर मदद के लिए दौड़े लेकिन तब तक शेर अपना काम कर चुका था। पार्क माइक्रोब्लॉग पर लिखा है कि भारी बारिश के कारण  पार्क बंद कर दिया गया है।

बता दें कि इस पार्क में आंगतुकों को अपनी कार में सफारी की तरह ही रोड से गुजरने की अनुमति है, जबकि वहां भी जानवर घूमते पाए जाते हैं। हालांकि आंगतुकों को साफ निर्देश है कि वे अपनी कार से न निकलें। सोहू वेबसाइट के मुताबिक,  इसी पार्क में अगस्त 2014  में एक बार पहले भी शेर का हमला हो चुका है।

घायल महिला खतरे से बाहर है। मामले की जांच शुरू हो गई है और प्राणी उद्यान को फिलहाल बंद कर दिया गया है। बदालिंग वाइल्डलाइफ वर्ल्ड 400 हेक्टेयर में फैला है और यहां लगभग 10,000 वन्य जीव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *