नई दिल्ली। सरकार ने एक ऐसा एप जारी किया है, जिसके जरिये बिना स्मार्ट फोन और इंटरनेट के कैशलेस ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि इस एप का उपयोग कैसे किया जा सकता है।
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से भीम एप डाउनलोड करें। उसके बाद अपने बैंक खाते को इस एप में रजिस्टर करें। रजिस्टर करने के साथ अपने लिए एक यूपीआई पिन सेटअप करें। इसमें यूजर का मोबाइल नंबर ही उसके भुगतान का पता होगा। एक बार आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप अपने ट्रांजेक्शन भीम एप में शुरू कर सकते हैं।
भीम एप पर आप अपने दोस्तों, दूर बैठे परिवार के लोगों और उपभोक्ताओं को भी पैसे भेज सकते हैं। भीम एप पर सभी ट्रांजेक्शन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यानी कि पेमेंट एड्रेस पर भेजा जा सकता है।
आप बिना यूपीआई सुविधा वाले बैंकों में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। उसके लिए आप एमएमआईडी और आईएफएससी सुविधा की मदद ले सकते हैं। आप किसी अन्य रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या यूजर से पैसा प्राइज़ करने के लिए रिक्वेस्ट भी भेज सकते हैं।
यूपीआई पिन कैसे सेट करें?
सबसे पहले भीम एप के मेन मीनू में जाएं। उसके बाद बैंक खाते को सेलेक्ट करें। उसके बाद सेट यूपीआईपिन, विकल्प को चुनें। उसके बाद आपको अपने एटीएम/डेबिड कार्ड का 6 डिजिट वाला नंबर डालना होगा अपने कार्ड के एक्सपायरी डेट के साथ। उसके बाद आपको एक ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा। उसको एप में डायल करने के बाद आप अपना यूपीआई पिन बना सकते हैं।
कौन से बैंक भीम एप में सपोर्ट करते हैं?
इलाहाबाद बैंक, आंध्रा बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, कैथोलिक सीरियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, डीसीबी बैंक, देना बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडसइंड बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब नेशनल बैंक, आरबीएल बैंक, साउथ इंडियन बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, सिंडिकेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक।
भीम एप के यूजर अपना बैलेंस भी चेक कर सकते हैं और अपने ट्रांजेक्शन की जानकारियांं भी इसी एप से प्राप्त कर सकते हैं। यूजर अपने फोन नंबर पर कस्टम पेमेंट ऐड्रेस भी बना सकते हैं। जल्द से जल्द ट्रांजेक्शन को पूरा करने के लिए आप क्यूआर कोड स्कैन करके भी कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात है कि भीम एप अंग्रेजी) और हिंदी दोनों भाषाओं में आप इस्तेमाल कर सकते हैं। सरकार का कहना है कि आप जल्द ही भीम एप को अन्य भाषाओँ में भी उपयोग कर सकेंगे।