बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा दे दिया है। नीतीश जनता दल यूनाइटेड की बैठक के बाद राजभवन पहुंचे थे, जहां उन्होंने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात करने के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया।
बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है और इस महागठबंधन में कांग्रेस, जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल शामिल हैं। सरकार में आरजेडी मुखिया लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री हैं। हाल ही में उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिसके बाद से नीतीश नाराज चल रहे थे। हालांकि उन्होंने इस मामले पर खुलकर कुछ भी नहीं कहा। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस्तीफ़ा देना मेरे अंतर्मन की बात है।
बिहार के डिप्टी सीएम और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को लेकर बिहार में सियासी घमासान जारी है। आरजेडी की बुधवार को विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक के बाद लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने न तो तेजस्वी से इस्तीफा मांगा है और न ही कोई सफाई।