नई दिल्ली।
हमारे नेता ट्विटर की रणभूमि में किस कदर उतर पड़ते हैं, उसका ज्वलंत उदाहरण बिहार बन गया है, जहां के दो बड़े भाजपा नेता एक दूसरे पर ट्वीट बम से हमला कर रहे हैं। पटना साहिब से सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार सुबह ट्वीट कर नकारात्मक राजनीति का आरोप लगाकर अरविंद केजरीवाल, लालू और सुशील मोदी को निशाने पर लिया तो सुशील कुमार मोदी ने इस ट्वीट के बाद सिन्हा को भाजपा का ‘शत्रु’ बता दिया है।
————————————————
Our BJP surely believes in honesty & transparency, which seldom go together, but must go together. An allegation is ONLY THAT unless proved!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 22, 2017
———————————————–
शत्रुघ्न ने पहले ट्वीट किया, ‘नकारात्मक राजनीति और विपक्षियों द्वारा नेताओं पर कीचड़ उछालना बहुत हुआ। चाहे केजरीवाल, लालू हों या सुशील कुमार मोदी, उन्होंने नकारात्मक राजनीति को चरम पर पहुंचा दिया है। अब समय आ गया है जब आपको अपने दावों के साथ सबूत पेश करने होंगे या फिर पैकअप कर लें। आप मीडिया को सेंसेशनल खबरें देना बंद करें।’
—————————————–
Individually I hold all political leaders, esp Kejriwal, in high esteem for their credibility, struggle & commitment towards society…
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 22, 2017
——————————————-
सिन्हा ने भाजपा को एक ईमानदार और पारदर्शी पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि जब तक सबूत न हों तब तक किसी पर आरोप नहीं लगाने चाहिए। सिन्हा ने एक ट्वीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि वह निजी तौर पर अरविंद केजरीवाल की विश्ववसनीयता और समाज के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर उनका सम्मान करते हैं।
ये ज़रूरी नही शख़्स जो मशहूर है उस पर ऐतबार किया जाये, जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किया जाये।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 22, 2017
शत्रुघ्न के इस ट्वीट का सुशील कुमार मोदी ने ट्विटर पर ही जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट किया-ये जरूरी नहीं शख्स जो मशहूर हो उस पर ऐतबार किया जाए। जितनी जल्दी हो घर के गद्दारों को बाहर किया जाए। सुशील मोदी बोले- जिस लालू की बेनामी संपत्ति के बचाव में नीतीश नहीं उतरे, उसके बचाव में भाजपा के ‘शत्रु’ कूद पड़े। सिन्हा ने कहा- नेगेटिव पॉलिटिक्स बहुत हुई, अगर आरोप लगाने वालों के पास सबूत हैं तो सामने लाएं, नहीं तो कीचड़ उछालने का काम बंद करें।
बता दें कि बिहार भाजपा के नेता सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर जमीन घोटाले के आरोप लगाए हैं। वहीं, आदमी पार्टी से निकाले गए कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर करप्शन के आरोप लगाए हैं। इस पर शत्रुघ्न ने कहा है कि बहुत हो गया…मैं सभी नेताओं से कहना चाहता हूं, खासकर केजरीवाल से जिनकी विश्वसनीयता, संघर्ष और समाज के लिए कमिटमेंट को सम्मान से देखता हूं।”