टीवी चैनल एनडीटीवी का मानना है कि असम में भाजपा की सरकार बनने की 60 फीसदी संभावना है। चैनल ने असम के चुनावों का आकलन किया है। इस आकलन पर एनडीटीवी के पहुंचने के दो कारण हो सकते हैं। पहला असम के मतदाताओं का रुझान तथा दूसरा कांग्रेस एवं भाजपा की पार्टीगत स्थिति।
राज्य की आबादी तीन करोड़ 20 लाख के करीब है। प्रणय रॉय के मुताबिक यहां की मुस्लिम आबादी (करीब 1 करोड़ 10 दस) का झुकाव कांग्रेस से बदल कर इस बार एआईयूडीएफ की तरफ दिखता है। वहीं बंगाली हिंदुओं के वोट कांग्रेस और बीजेपी के बीच बंटा हुआ है और जहां तक चाय बागान मजदूरों की बात हैं साल 2014 के लोकसभा चुनावों में वह कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी की तरफ जाते दिखे थे।
इनके अलावा अगर असम की मूल जनजातियों अहोम की बात करें तो वे कांग्रेस के पाले में ही बरकरार है। हालांकि बोडो जनजाति का झुकाव बीजेपी की तरफ है, और इसकी वजह बोडो पार्टी का बीजेपी से हुआ गठबंधन है। वहीं राज्य का ईसाई समुदाय कांग्रेस के साथ ही बना हुआ प्रतीत होता है।
कांग्रेस स्थानीय पार्टी एआईयूडीएफ की तरफ जाता मुस्लिम वोट अपने पाले में करने की कोशिश में जुटी है। अपनी इस कोशिश में कांग्रेस को अगर सफलता मिलती है, तो यहां मामला 50-50 का हो जाएगा। (जो कि ऐतिहासिक आकड़ों और मौजूदा रुझानों के हिसाब से 40-60 का है)
प्रणय रॉय मान रहे हैं कि कांग्रेस यहां चाय बागान श्रमिकों को भी वापस अपनी तरफ करने की कोशिश कर रही है। अगर वे बीजेपी का दामन छोड़ वापस कांग्रेस की तरफ आ गए तो उनकी जीत की उम्मीद 60% तक पहुंच जाएगी। वहीं बीजेपी अगर इनमें से ज्यादातार श्रमिकों को अपने साथ ही बनाए रखती है, तो उसकी जीत की उम्मीद 70% तक चली जाएगी और अगर आदिवासी भी बीजेपी की तरफ ही हो लिए, तो असम में उसकी जीत की संभावना 80 फीसदी तक पहुंच जाएगी।
पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को साल 2011 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 25% तक का भारी लाभ हुआ था। हालांकि उस फायदे की बड़ी वजह मोदी लहर थी। इस बार के चुनाव के लिए बीजेपी ने जो खास रणनीति बनाई है, वह बिहार से बिल्कुल अलग दिखती है।
वहीं दूसरा कारण यह है कि कांग्रेस अभी भी मुख्यमंत्री 81 वर्षीय तरुण गगोई पर दांव लगाये बैठी है जो अपने पुत्र गौरव गगोई को उत्तराधिकारी बनाना चाहते हैं। इससे खफ़ा होकर मुख्यमंत्री पद के दूसरे दावेदार हिमंत भाजपा में चले गये हैं. पहले हिमंत को तरुण गोगोई के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता था।
लेकिन असम में भाजपा ने राज्य में अपनी पकड़ मजबूत रखने के लिए कद्दावर स्थानीय नेताओं को ही चुनाव प्रचार की कमान सौंप रखी है, जिसमें मुख्यमंत्री पद के लिए उसके उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल और मुख्य रणनीति निर्माता हिमंत विश्व शर्मा प्रमुख चेहरे हैं। पार्टी ने असम गण परिषद (एजीपी) और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के साथ गठबंधन की कर रखा है।