निशा शर्मा।
रंगून फिल्म का पहला गाना ‘ब्लडी हेल’ रिलीज हो गया है। गाने को आवाज दी है सुनिधि चौहान ने और गीत के बोल लिखे हैं गुलजार साहब ने। गाना कंगना पर आधारित है, जिसमें वह 40 साल की एक हिरोइन जूलिया के अवतार में बेहद दिलकश नजर आ रही हैं। गाने में जूलिया के तौर पर कंगना अपनी प्रेम कहानी को बंया कर रही हैं। कंगना की एंट्री इस वाइस ओवर के साथ होती है- खून में बारुद भरने सांसों में आग लगाने आ रही है ‘मिस जूलिया’। ट्रेलर और गाने में शानदार अदाकारी को देखकर लगता है कि इन्हीं शब्दों से कंगना सिनेमा जगत में भी वापिसी कर रही हैं। आर्मी अवतार में जितनी खूबसूरत वह लगती हैं, उससे खूबसूरत उन्होंने इस गाने में सोलो परफ़ॉर्मेंस दी है। गाने में कंगना शाहिद और सेफ अली ख़ान से अपने प्रेम के किस्सों को बताती हैं। शाहिद एक ट्रेन की यात्रा के दौरान कंगना से मिलते हैं और प्यार कर बैठते हैं और सेफ अली खान प्रोड्यूसर के रोल में हैं। सुदेश अधाना ने गाने को बखूबी कोरियोग्राफ किया है। हालांकि गीत के बोल इतने आसान नहीं है बल्कि कहा जा सकता है कि गीत इस तरह से संगीतबद्ध किया गया है कि आसानी से आपके होंठों पर उसके बोल नहीं आते।
विशाल भारद्वाज ने मीडिया में दिए अपने एक इंटरव्यूह में कहा था कि इस गीत को पूरा करने में मुझे और मेरी टीम को करीब दो महीने लगे थे। गुलजार साहब ने करीब छह से सात विकल्पों पर काम किया लेकिन अंत में उन्होंने बल्डी हेल को फाइनल किया। विशाल भारद्वाज के मुताबिक फिल्म की कहानी कोई बायोपिक नहीं है, बल्कि लव ट्रेंगल है। ट्रेलर बताता है कि कहानी दूसरे विश्व युद्ध, प्यार और छल पर आधारित है वहीं विशाल भारद्वाज कहते हैं कि उनके निर्देशन में बनी फिल्म रंगून 1940 में भारत के स्वतंत्रता संग्राम पर बेस्ड लव ट्रेंगल है। रंगून 24 फरवरी 2017 को रिलीज होगी।