बीएसएनएल ने की रिलायन्स जियो को टक्कर देने की पहल    

नई दिल्ली। आखिर शनिवार को टेलिकॉम कंपनियों में प्राइस वार शुरू ही हो गया। मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो 4जी लॉन्च कर दिया है और इसके साथ ही अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए कई धमाकेदार ऐलान कर दिए हैं। रिलायंस जियो के बाद अब सरकारी क्षेत्र की संचार कंपनी बीएसएनएल ने बड़ा एलान किया है। बीएसएनएल ने कहा कि वह जल्द ही अनलिमिटेड वायरलाइन ब्राडबैंड प्लान लाएगी जिसके तहत एक महीने में 300 जीबी तक डाटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए डाटा लागत एक रुपये प्रति जीबी से भी कम पड़ेगी। उधर, वोडाफोन समेत दूसरी कंपनियों ने भी अपने ग्राहकों को लुभाना शुरू कर दिया है।

बीएसएनएल का यह प्लान शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मिलेगा। गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने 50 रुपए में 1 जीबी तक 4जी डाटा देने की घोषणा की है, जिसके एक ही दिन बाद सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने यह बड़ा एलान किया है। बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्लान के तहत दो एमबीपीएस की स्पीड शुरुआती एक जीबी के लिए ही मिलेगी। इसके बाद 1 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। 249 रुपये में 300 जीबी डाटा प्लान का फायदा 6 महीने तक मिलेगा।

बीएसएनएल ने एक बयान में कहा है कि 9 सितंबर से जीबी 249 प्लान पेश करेगी, जिसमें ग्राहक डाटा लिमिट की चिंता बिना जितना चाहे ब्राडबैंड डाटा डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें 2एमबीपीएस की स्पीड होगी। इसके अनुसार, अगर ग्राहक इस प्लान को लगातार एक महीने इस्तेमाल करते हैं तो वे 249 रुपये में 300 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह से प्रति जीबी डेटा डाउनलोड की कीमत एक रुपये प्रति जीबी से भी कम रहेगी।

जियो का ऑफर

19 रूपये में एक दिन के लिए इंटरनेट (टैरिफ में कितना डाटा मिलेगा इसका जिक्र नहीं है)। 999 रुपये में 10 जीबी डाटा-रात में अनलिमिटेड 4जी। 1499 रुपये में 20 जीबी डाटा-रात में अनलिमिटेड 4जी। 2499 रुपये में 35 जीबी डाटा-रात में अनलिमिटेड 4जी। 3999 रुपये में 60 जीबी डाटा-रात में अनलिमिटेड 4जी। 4999 रुपये में 75 जीबी डाटा- रात में अनलिमिटेड 4जी।

 

गरीब डाटा खाएगा या आटा: लालू  

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शनिवार को रिलायंस जियो की सस्ते दर पर डाटा उपलब्ध कराने पर तंज कसते हुए सवालिया लहजे में कहा कि गरीब डाटा खाएगा या आटा? डाटा सस्ता, आटा महंगा है। लालू ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर भी निशाना साधते हुए ट्वीट किया, “गरीब डाटा खाएगा या आटा? डाटा सस्ता, आटा मंहगा।” लालू यहीं नहीं रुके। उन्होंने वॉयस कॉल के दौरान कॉल ड्रॉप की समस्या पर भी ट्वीट किया। ट्वीट था “यही उनकी देश बदलने की परिभाषा है। लगे हाथ यह भी बता दो, कॉल ड्रॉप की समस्या कौन सुलझाएगा?”

लालू के ट्वीट पर 272 लोगों ने ट्वीट किया है। वहीं 402 लोगों ने इसे लाइक किया है। कुछ लोगों ने ट्वीट पर लालू पर निशाना साधते हुए उनके शासन काल की याद दिलाई है। पहले सोशल मीडिया से दूर रहने वाले लालू प्रसाद बिहार विधानसभा चुनाव के समय से ही विपक्षियों पर निशाना साधने के लिए फेसबुक और ट्विटर का जमकर उपयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *