भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और चार अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और विवाहेतर संबंध रखने की शिकायत दर्ज कराई थी।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की लिखित शिकायत के आधार पर शमी और चार अन्य के खिलाफ 8 मार्च को जाधवपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। जहां ने शमी की अन्य महिलाओं के साथ वाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर पर हुई बातों के स्क्रीनशॉट अपने फेसबुक पोस्ट पर साझा किए थे।
इसके साथ ही जहां ने उन सभी महिलाओं की फोटो और फोन नम्बर भी फेसबुक पोस्ट पर साझा किए थी। जहां का दावा है कि शमी और उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी हत्या का भी प्रयास किया।
शमी की पत्नी का दावा है कि शमी के परिवार में हर किसी ने उन पर जुल्म किया। यही नहीं इस तरह का शोषण सुबह 2 से 3 बजे तक जारी रहता था। यहां तक कि ससुराल वालों ने उन्हें मारने की भी कोशिश की। वहीं शमी ने अपने बचाव में इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह उनके करियर को बर्बाद करने का प्रयास है।