बीसीसीआई ने कावेरी विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन के चलते चेन्नई में होने वाले आईपीएल मैचों को स्थानांतरित करने का फैसला किया है। कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन को लेकर तमिलनाडु में राजनीतिक दलों का विरोध प्रदर्शन जारी है। जिसके बाद चेन्नई पुलिस ने आईपीएल को सुरक्षा मुहैया कराने से इंकार कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, टूर्नामेंट के अंतर्गत मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हुए आईपीएल मैच के बाद यह निर्णय लिया गया। इस मैदान के दौरान चिदंबरम स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन हुए थे। नौबत यहां तक आई थी कि कड़ी सुरक्षा के बीच इस मैच को आयोजित करना पड़ा था।
मैच से पहले भी विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रदर्शनकारी सर्वोच्च न्यायालय द्धारा निर्देशित कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) और कावेरी जल नियामक समिति (सीडब्ल्यूआरसी) का गठन नहीं करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।