नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी की तीसरी लिस्टी जारी कर दी है। इस लिस्ट में 12 राज्यों के 27 शहरों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में यूपी के कानपुर, आगरा और वाराणसी शामिल हैं। इस लिस्ट को जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने बताया कि इस घोषणा के साथ स्मार्ट सिटी योजना के तहत 60 शहरों में 1,44,742 करोड़ रुपये के कुल निवेश का प्रस्ताव है।
12 राज्यों के 27 शहर
तीसरी सूची में अमृतसर, कल्याण, उज्जैन, तिरुपति, नागपुर, अजमेर, औरंगाबाद, हुबली, ग्वालियर, हुबली-धारवाड़, जालंधर, कल्याण-डोम्बीवली, कोहिमा, कोटा, मदुरै, मंगलौर, नामची, नासिक, राउरकेला, सेलम, शिवमोगा, ठाणे, तंजावुर, तुमकुर, वडोदरा, वेल्लोर, कानपुर, आगरा और वाराणसी शामिल हैं। इसी के साथ मौजूदा वित्त वर्ष की सूची पूरी हो गई है। इससे पहले सरकार ने 13 शहरों के नाम मई में घोषित किए थे। स्मार्ट सिटी योजना के तहत चयनित शहरों को केंद्रीय सहायता के रूप में 200 करोड़ रुपये आवंटित होंगे। इसके बाद आगामी तीन वर्षों तक 100 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि दी जाएगी।
ये सुविधाएं होंगी इन शहरों में
इन सभी शहरों को ‘स्मार्ट सिटी’ के तौर पर विकसित किया जाएगा। इनमें पानी, बिजली की सुनिश्चित आपूर्ति के साथ ही सफाई और प्रभावी शहरी आवागमन सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही सार्वजनिक परिवहन, आईटी कनेक्टिविटी और ई-शासन समेत अन्य सुविधाएं होंगी। केंद्र सरकार 2019-20 तक गभग 100 शहरों का कायाकल्प करना चाहती है। इसके लिए केंद्र सरकार आगामी 5 वर्षों के लिए 48 हजार करोड़ रुपये आवंटित करेगी।